बिजली चोरी के मामलों में लखनऊ नंबर वन, दूसरे पर बरेली
Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh ji Verma : मोबाइल से महिलाओं का छेड़ने का मामला हो या फिर बिजली चोरी करने का मामला हो। दोनों मामलों में नवाबों का शहर व प्रदेश की राजधानी लखनऊ नंबर वन पर है। बिजली चोरी के मामले में लखनऊ जहां नंबर वन पर है। वहीं दूसरे नंबर पर बरेली तो तीसरे नंबर पर अम्बेडकर नगर है। मध्यांचल के प्रर्वतन दल से मिला यह आंकड़ा इस हकीकत को स्वयं बयां कर रहा है।
दूसरे पर बरेली, तीसरे स्थान पर अम्बेडकर नगर
हालांकि यह आंकड़ा पूरे प्रदेश का नहीं है सिर्फ मध्यांचल का है जिसमें 19 जनपद है। एक जनवरी 2023 से लेकर 31 अगस्त 2023 तक मध्यांचल में शामिल 19 जनपदों में प्रर्वतन दल ने छापेमारी की। प्रर्वतन दल ने बिजली चोरी के मामले में 50,836 मुकदमें दर्ज किए। जिसमें 16,719 मुकदमों का निस्तारण कर दिया गया है। जबकि इन मामलों में कुल शमन और राजस्व 24,98,47,514 रुपये वसूला गया है।
प्रतिदिन 211 मुकदमे, दस लाख से ज्यादा वसूली
मध्यांचल के 19 जिलों में प्रर्वतन दल ने छापेमारी कर प्रतिदिन 211 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लखनऊ का आंकड़ा ज्यादा है। वहीं मध्यांचल के जिलों में प्रर्वतन दल ने प्रतिदिन दस लाख रुपये से ज्यादा का शमन शुल्क और राजस्व भी वसूला है।
बिजली चोरी की सूचना पर प्रर्वतन दल की टीम को भेजा जाता है। हर हाल में कोशिश रहती है कि बिजली चोरी को रोका जाए। किसी ने सूचना दी तो उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाती है। सूचना गोपनीय रखी जाती है।
अंकिता सिंह, एएसपी, सर्तकता व प्रर्वतन दल मध्यांचल।
Also Read : Agra Crime: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर हमला, पत्थरबाजी में कई लोग घायल