Lucknow: एलडीए में अब बंद होगा फाइल रोकने का खेल, उपाध्यक्ष ने जारी किया आदेश
जनता की सहूलियत और उनके कार्यों में तेजी लाने के लिए एलडीए (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्राधिकरण में नयी व्यवस्था शुरू की है।
Sandesh Wahak Digital Desk: जनता की सहूलियत और उनके कार्यों में तेजी लाने के लिए एलडीए (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्राधिकरण में नयी व्यवस्था शुरू की है। अब एलडीए में फाइलों व प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर होगा। प्रत्येक शनिवार को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन होगा। इस संबंध में उपाध्यक्ष ने आदेश जारी किया है।
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कुछ अनुभागों में फाइलें लंबित मिली थी। इसके अलावा अक्सर फाइलें और शिकायतों के निस्तारण में देरी की शिकायतें भी मिलती हैं। इसी के चलते ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ की शुरुआत की गई है। अब हर सप्ताह के शनिवार को प्राधिकरण में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे ऐसे मामलों को निस्तारित किया जाएगा। उपाध्यक्ष का दावा है कि म्यूटेशन, फ्री-होल्ड समेत जनहित गारंटी से संबंधित प्रकरणों व जनसंपर्क के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सकेगी।
एक दिन पहले तैयार होगी फाइलों की सूची
उपाध्यक्ष ने बताया कि ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ के अंतर्गत सभी अनुभागाध्यक्ष अपने पटल की समस्त लंबित पत्रावलियों को उनके समक्ष प्रस्तुत करते हुए इनके निस्तारण की कार्रवाई मौके पर ही करेंगे। इसकी जिम्मेदारी अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ के रूप में नयी व्यवस्था शुरू की गई है। अगर इस व्यवस्था में लापरवाही मिली तो संबंधित अफसर-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपर सचिव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी (उपाध्यक्ष, एलडीए)
Also Read: पीलीभीत में खेत की रखवाली कर रहे किसान की पीट-पीटकर हत्या