Lucknow News: पुलिस कस्टडी में तीसरी मंजिल से कूदा युवक, कंधे और पैर में लगी गंभीर चोट

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चिनहट पुलिस की कस्टडी में एक युवक मकान की तीसरी मंजिल से कूद गया। इस घटना में युवक के कंधे और पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चिनहट पुलिस ने मल्हौर के रहने वाले राहुल नाम के युवक को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था। शनिवार रात पुलिस उसे मल्हौर स्थित एक मकान से चोरी का सामान बरामद कराने के लिए लेकर पहुंची थी। तभी युवक तीसरी मंजिल से कूद गया। यह देख पुलिस कर्मी भागकर नीचे पहुंचे। इस दौरान राहुल के कंधे और पैर पर गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने इलाज के लिए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

इस पूरे मामले पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि युवक के पास से कुछ सामान बरामद किया गया था। बाकी का सामान बरामदगी के लिए चिनहट पुलिस उसे मल्हौर स्थित एक मकान में ले गई थी। जहां वह भागने के लिए मकान की तीसरी मंजिल से कूद गया। जिसमें युवक को कई जगह चोटें आई है। डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

वहीं, एसओ चिनहट भरत पाठक ने कहा कि एक शख्स ने पुलिस को लैपटाप चोरी होने की शिकायत की थी और आरोपी राहुल के पास लैपटॉप होने की बात कही थी। जिसकी बरामदगी के लिए उसे उस जगह ले जाया गया था। जहां उसने चोरी का लैपटॉप छिपाया था। इस दौरान राहुल ने भागने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमें वह चोटिल हो गया।

Also Read: UP IAS Transfer: 10 सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, वेटिंग लिस्ट में भेजे गए IAS मनोज सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.