Lucknow News : वॉयस क्लोनिंग कर वार्ड ब्वॉय की फंसाया, पार्ट टाइम जॉब के फेर में भी युवक ने गंवाए रूपए

Lucknow Crime News : महानगर स्थित निजी नर्सिंग होम के वार्ड ब्वॉय से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल कर एक लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। जालसाज ने डॉक्टर मालिक के बेटे की आवाज में बात कर फंसाया। वहीं, कृष्णानगर में रिटायर सीओ की पत्नी से जालसाज ने परिचित बन 1 लाख रुपए ऐंठ लिए। उधर, चिनहट के रिवार्ड प्वाइंट पर क्लेम और विकासनगर में पार्ट टाइम जॉब का मैसेज भेजकर जालसाज ने 2.35 लाख रुपए ठग लिए।

पुलिस चारों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से पड़ताल कर रही है। मूल रूप से बहराइच निवासी शिवनाथ मौर्य डॉ. आरके ठकुराल के महानगर सेक्टर- ए स्थित नर्सिंग होम में वार्ड ब्वॉय की नौकरी करते हैं। जहां उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले 9219691…नंबर से व्हाट्सएप पर एक स्क्रीन शॉट भेजा गया।

उसमें जो आवाज थी, वह डॉक्टर साहब के बेटे की तरह थी। बोला कि मेरे मोबाइल से ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा है, दोस्त की तबीयत खराब है, एक लाख की जरूरत है। आप पेमेंट कर दो, मैं आपको दे दूंगा। ठगी से अंजान शिवनाथ ने क्यूआर कोड को स्कैन कर सात बार में 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जालसाज ने शाम तक पेमेंट वापस करने की बात कही।

शक होने पर शिवनाथ ने डॉक्टर साहब के बेटे को कॉल की तो ठगी का पता चला। पीड़ित शिवनाथ मौर्य ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, कृष्णानगर के एलडीए कॉलोनी स्थित हिंदनगर इलाके में रिटायर डीएसपी वीएल दोहरे पत्नी मंजू दोहरे व परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले पति के नंबर पर 9774466…से कॉल आई। कहा कि आपका परिचित बोल रहा हूं। बेटे का ऑपरेशन चल रहा है। रुपए की जरूरत है, कई लोगों से मांगे हैं। आप भी एक लाख दे दो, बाद में दे दूंगा।

जालसाज की चिकनी चुपड़ी बातों में फंसी मंजू ने दिए गए खाते में 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठगी का एहसास होने पर मंजू ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, चिनहट के हंस विहार कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट को क्लेम कराने का मैसेज आया था।

मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एक बैंक की वेबसाइट खुली थी, जिस पर उन्होंने अपने कार्ड की सारी जानकारी व ओटीपी डाल दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 1.29 लाख निकल गए। इसके अलावा विकासनगर निवासी योगेश मिश्रा के मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। जालसाज ने बातों में फंसाकर 1.06 लाख रुपए ऐंठ लिए, पीड़ित ने विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Also Read : Rampur News : गौ तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, पैर में मारी गोली, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.