Lucknow News : पांच अधिकारियों के ठिकानों पर विजिलेंस की Raid, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला
Lucknow News : राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पांच अधिकारियों के ठिकानों पर विजिलेंस की कई टीमों ने एक साथ रेड डाली है। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरानगर, गोमतीनगर और विकासनगर में विजिलेंस की टीम अफसरों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई चल रही है।
जिन अफसरों पर रेड की कार्रवाई हुई है वो यूपी जल निगम की इकाई सी एंड डीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज) के बताये जा रहे हैं। सहायक अभियंता/प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मु.) सत्यवीर सिंह चौहान,अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी,परियोजना प्रबंधक/सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा और सहायक अभियंता/प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानों पर पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। ये पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा बताया जा रहा है।
दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे इंजीनियर गिरफ्तार
सीबीआई ने वाराणसी में एक ठेकेदार से दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिंह ने 25 जुलाई को ठेकेदार को थावे से छपरा तक रेल की पटरियां बिछाने के लिए चार करोड़ रुपये की परियोजना सौंपी थी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा ऐसा आरोप है कि आरोपी ने शिकायकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर भविष्य में उसके बिल पारित न करने और काम रुकवाने की धमकी दी। बयान में कहा गया है कि सिंह को ठेकेदार से रिश्वत मांगते तथा दो लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
ईडी ने की बैंक धोखाधड़ी में फंसी कंपनी की संपत्ति जब्त
लखनऊ की ईडी टीम ने एक्सिस बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाली जेआर सूद एंड कम्पनी का साढ़े करोड़ रुपए का फ्लैट मंगलवार को जब्त कर लिया। ईडी टीम को जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने 23 फर्जी कम्पनियों के नाम से 23 बैंक खाते खुलवाए।
फिर बंद हो चुके नोटों के जरिये 52 करोड़ रुपए की रकम इन खातों में जमा हुई, फिर एक नेटवर्क के जरिए इस रकम को इधर से उधर किया गया। वास्तविक व्यापारिक लेन-देन को छुपा लिया। कई संस्थाओं ने जेआर सूद एंड कम्पनी तक रकम पहुंचाई। कम्पनी के इस आवासीय भूखण्ड को गुडग़ांव में जब्त कर ली। इसकी कीमत चार करोड़ 33 लाख रुपए बताई गई है।
ये भी पढ़ें – Moradabad News : प्रिंसिपल ने दो शिक्षक और BSA का नाम लिख वायरल की चिट्ठी, स्कूल में किया सुसाइड