Lucknow News : बेकाबू कार ने पांच लोगों को रौंदा, 1 किलोमीटर तक दौड़ाती रही पुलिस

Lucknow News : लखनऊ में क्रेटा कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। सबसे पहले सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर 1 किलोमीटर तक जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारती चली गई।

पुलिस और भीड़ कार के पीछे-पीछे दौड़ती और चिल्लाती रही, लेकिन कार चालक नहीं रुका। आखिरी में हुसैनाबाद में कार एक पोल से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने कार पर हमला कर दिया।

पुलिस ने किसी तरह कार चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई, लेकिन भीड़ ने कार को तोड़ डाला। यह घटना शहर के सबसे बिजी इलाके घंटाघर और रूमी गेट के पास की है। रात का समय होने के कारण भीड़ कम थी, नहीं तो और लोग भी चपेट में आ सकते थे।

लोग चिल्लाते रहे, लेकिन कार नहीं रोकी

पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे रूमी गेट पर बेकाबू कार ने सबसे पहले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। इसके बजाय, कार की स्पीड बढ़ा दी। उसके बाद एक बाइक सवार को ठोंक दिया।

लोगों ने कार के पीछे-पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। चिल्लाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक रुका नहीं। उसने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने भी कार का पीछा करना शुरू कर दिया।

व्यक्ति और ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद छोटा इमामबाड़ा और घंटाघर के बीच कार ने 3 लोगों को टक्कर मारी। बेकाबू कार को देखकर कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। आगे बढ़ने पर एक कार को भी टक्कर मारी।

 

Also Read : Lucknow News : चारबाग बस अड्डे पर मिली 4 दिन की लावारिस बच्ची, महिला कांस्टेबल ने किया प्यार-दुलार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.