Lucknow News: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के जेवरात-नगदी और बाइक बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी के आभूषण, नगदी व चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, वादी मुकेश तिवारी, अशोक कुमार गुप्ता और सैयद दानिश अब्बास ने अपने घरों में चोरी की घटनाओं की तहरीर दर्ज कराई थी। आरोप था कि अज्ञात चोरों ने घरों के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी किए थे। पुलिस ने इन मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 25 फरवरी 2025 को भूहर पुल के नीचे, रेलवे लाइन के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
- सूरज कश्यप (24 वर्ष) – निवासी पखरापुर, थाना फतेहपुर चौरासी, जिला उन्नाव (फिलहाल न्यू हैदरगंज, लखनऊ में किराए पर रह रहा था)।
- रिषभ तिवारी (23 वर्ष) – निवासी न्यू हैदरगंज, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ।
बरामदगी
- चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवरात
- ₹29,200 नगद
- चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो (बिना नंबर प्लेट)
- हथौड़ी और लोहे की सब्बल (लॉकर व ताले तोड़ने के लिए इस्तेमाल)
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार सूरज कश्यप और रिषभ तिवारी दोनों के खिलाफ पहले से ही लखनऊ के कई थानों में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला, गुडम्बा, अलीगंज, तालकटोरा सहित कई थाना क्षेत्रों के मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर बंद मकानों को चिन्हित करते थे और ताले व लॉकर तोड़कर कीमती सामान व नकदी चोरी करते थे। इनके खिलाफ नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: UP News: रायबरेली में दरोगा से हाथापाई, फूंकी डायल 112, दबंग का पुलिस पर हमला