Lucknow News: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार में टक्कर दो लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि ये हादसा बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर हुआ। बहराइच जिले के हर्दी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी राम प्रताप तिवारी, उनके पुत्र चुनऊ तिवारी, नाती आनंद बाजपेई और नाती के दोस्त नीरज बाजपेई के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। हादसे में चारों लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सागर पब्लिक स्कूल के पास लखनऊ से महमूदाबाद की ओर जा रहे गैस सिलिंडर से लदे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। सूचना पर बड्डूपुर और कुर्सी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

तो वहीं उपचार के दौरान राम प्रताप तिवारी और नीरज बाजपेई की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कराया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: कैसरगंज: SDM आलोक प्रसाद ने किया CSC केंद्र का निरीक्षण, कृषि फार्मर रजिस्ट्री बढ़ाने के दिए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.