Lucknow News : सर्वे में सामने आई सच्चाई, भिखारियों की जेब में रोज जा रहा है 63 लाख रूपया
Lucknow News : राजधानी लखनऊ को लेकर एक सर्वे में चौंकाने वाला सच सामने आया है। यहां भिखारियों पर हुए एक एक अध्यन से पता चला है कि राजधानीवासी रोजाना तकरीबन 63 लाख रुपये भीख के तौर पर जरूरतमंदों और भिखारियों को देते हैं।
सर्वे के दौरान पाया गया कि लखनऊ में लगभग 5,312 भिखारी हैं, जो भीख मांगकर अपने जीवन का गुजारा कर रहे हैं। यह सर्वे नगर निगम, समाज कल्याण विभाग और डूडा (डेवलपमेंट फॉर अर्बन एंड रूरल डवलपमेंट) द्वारा किया गया है। जिसमें भिखारियों की आमदनी और उनकी सोशल बैकग्राउंड का अध्ययन किया गया।
अध्यन में सामने आये एक रोचक तथ्य के अनुसार कुछ भिखारी प्रतिदिन 3,000 रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। सर्वे में पता चला कि भिक्षावृत्ति से लोग अच्छी आमदनी कर रहे हैं। खासतौर पर महिलाएं इस क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में अधिक कमा रही हैं। भिक्षावृत्ति में महिलाओं की सक्रियता भी ज्यादा है। वहीँ राजधानी के चारबाग इलाके में भिखारी और जगहों की अपेक्षा ज्यादा कमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : एलडीए अधिकारियों को किसानों ने पकड़ कर बैठाया, मौके पर पहुंची पुलिस