Lucknow News : काकोरी में रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली पेड़ की डाल, टला बड़ा हादसा
Lucknow News : देश भर के कई रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग चीजें रखकर ट्रेन पलटाने की बातें सामने आ रही हैं। राजधानी लखनऊ के पास काकोरी में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार काकोरी और मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार रात को रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन पर पेड़ की डाल पड़ी मिली। जिसकी सूचना बरेली-बनारस एक्सप्रेस के लोको पायलेट ने कंट्रोल को दी।
मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने जब ट्रैक का निरीक्षण किया तो अप लाइन पर भी पत्थर और लकड़ी के टुकड़े मिले। बताया जा रहा है कि काफी देर तक वहां से ट्रेनों को कॉशन देकर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार पेड़ की डाल ट्रेन में फंसने से ट्रेन का एक्सल काउंटर टूट गया। जिसके बाद चालक ने ट्रेन रोककर अधिकारियों को सूचना दी। रेलवे की ओर से साजिश की आशंका जताते हुए मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस आपराधिक साजिश के चलते बड़ी जनहानि हो सकती थी।
ये भी पढ़ें – Lucknow: वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा, लारेंस बिश्नोई से है खास कनेक्शन