Lucknow News: घनी आबादी में घुसा बाघ, हरदोई रोड पर किया नया शिकार, ग्रामीणों में दहशत
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के रहवासी इलाकों में बाघ के आतंक ने लोगों की नींद उड़ा दी है। जंगल से भटककर बाघ शहर के पास हरदोई रोड तक पहुंच गया है। बीते शनिवार को बाघ ने रहमानखेड़ा क्षेत्र के बुधड़िया गांव के पास एक गाय का शिकार किया। क्षेत्र में डर और सन्नाटे का माहौल है, जबकि वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिशों में जुटी है।
कैमरे और जाल लगाए गए
वन विभाग ने शिकार स्थल का मुआयना किया और गाय के गर्दन पर बाघ के हमले के निशान पाए। विभाग के अनुसार, बाघ ने गाय का 100 मीटर तक पीछा कर उसे मार डाला। बाघ को पकड़ने के लिए शिकार वाली जगहों पर कैमरे और पिंजड़े लगाए गए हैं।
शनिवार रात करीब 1 बजे बाघ ने गाय का आधा हिस्सा खाया। वन विभाग की टीम उसे ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश में थी, लेकिन गाड़ियों की आवाज सुनकर बाघ भाग निकला। विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ दोबारा शिकार की ओर लौट सकता है। टीम ने शिकार स्थल पर डॉक्टरों और अधिकारियों को तैनात कर दिया है।
ग्रामीणों में डर का माहौल
बाघ के लगातार हमलों से ग्रामीण सहमे हुए हैं। 27 दिनों में बाघ ने पांच बार शिकार किया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने, पालतू जानवरों को शाम के बाद घर में रखने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
बाघ के डर से ग्रामीण जल्दी अपने घर लौट रहे हैं। इसका असर उनके दैनिक जीवन और व्यापार पर पड़ रहा है। रसूलपुर और बुधड़िया गांव के लोग शिकार वाली जगहों से गुजरने से बच रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बाघ के मूवमेंट की सूचना तुरंत दें। विभाग का कहना है कि जल्द ही बाघ को पकड़ने की कोशिशें सफल होंगी।
Also Read: Lucknow: नगर निगम की कार्रवाई के दौरान बवाल, महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा- आरोपियों की तुरंत हो…