Lucknow News: रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में रेकी कर महिलाओं से मोबाइल और चेन लूट करने वाले बाइक सवार तीन लुटेरों को क्राइम टीम पूर्वी जोन और थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस की टीम ने मुखबिर की सहायता से मंगलवार को गिरफ्तार लिया गया। इसके साथ ही लुटेरों के पास से छिनैती का सामान भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों में से एक रेकी करता है और दो लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बीते दिनांक 21.9.2024 को विनोद राय ने थाना गोमतीनगर में लूट की तहरीर दी थी। तहरीर में विनोद ने कहा था कि एक बाइक सवार तीन लोगों ने जबरन उसका पर्स छीन कर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0-469/2024 धारा 309(6) बीएनएस दर्द किया था।

इसके बाद 17.10.2024 को पीड़ित आरती यादव ने भी स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि एक बाइक सवार दो लोगों ने उसका बैग छीन कर फरार हो गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य

लूट की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा माल की बरामदगी और बदमाशों की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश (22) द्विवेदी निवासी- मड़ियांव गांव थाना जानकीपुरम, आयुष सिंह (20) पुत्र दिल बहादुर निवासी- 14ए/148 शिवाजीपुरम, इंदिरानगर, थाना गाजीपुर और आशू रंजन पुत्र स्व. मोतीलाल निवासी- सेक्टर 11 सहारा स्टेट, जानकीपुरम, थाना जानकीपुरम, लखनऊ को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल, 3000 नकद और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त आशू रंजन द्वारा घटना के आगे और पीछे की रेकी की जाती थी। दोनों ही घटनाओं में आशू रंजन उपरोक्त द्वारा रेकी की गयी थी। अभियुक्त आकाश द्विवेदी और आयुष सिंह द्वारा लूट और छीनैती की घटनाएं की जाती थी। लूट के पैसे को तीनों अभियुक्त आपस में बांट लेते थे।

Also Read: UP: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.