Lucknow News: अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना सरोजनीनगर और सर्विलांस दक्षिणी जोन की संयुक्त पुलिस टीम ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल .32 बोर, 04 जीवित कारतूस, 08 मोबाइल फोन और एक बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की है।
घटना का विवरण
24 मार्च 2025 को वादी सैयद दानिश, निवासी बंगलौर, ने ईमेल के माध्यम से सूचना दी कि उनका मित्र मंजूनाथ 22 मार्च 2025 से लापता है। मंजूनाथ ने बंगलौर से लखनऊ की यात्रा इंडिगो फ्लाइट से की थी और अपनी पत्नी को सुरक्षित लखनऊ पहुंचने की सूचना वीडियो कॉल के माध्यम से दी थी। उसी शाम, मंजूनाथ के मित्र लोहित बीजी को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरे कॉल आने लगे, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और न देने पर हत्या की धमकी दी।
इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना सरोजनीनगर में मु0अ0सं0 113/2025 धारा 140(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना उपनिरीक्षक नीशू चौधरी को सौंपी गई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने अपहृत की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। एयरपोर्ट और होटल मैरियट, गोमतीनगर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें मंजूनाथ को होटल में रुकते देखा गया। संभावित स्थानों पर तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को आउटर रिंग रोड के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- आकाश यादव (21 वर्ष), निवासी कुल्हर कट्टा पारा, थाना पारा, लखनऊ।
- प्रदीप पाल (20 वर्ष), निवासी रघुनाथ पुरम, डिप्टीखेडा, थाना पारा, लखनऊ।
- आदर्श दुबे (20 वर्ष), निवासी पिंक सिटी, मोहन रोड, थाना पारा, लखनऊ।
बरामदगी:
- 01 अवैध देशी पिस्टल .32 बोर।
- 04 जिन्दा कारतूस (7.65 एमएम बोर)।
- 08 एंड्रॉयड मोबाइल फोन।
- 01 बिना नंबर प्लेट की मैग्नाइट कार।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपहृतों चिक्कारंगइया मंजूनाथ (निवासी बंगलौर, कर्नाटक), सैय्यद असर अहमद (निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश) की सकुशल बरामदगी कर ली है।
अपराध का तरीका
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे “साई हवाला ट्रेडर्स” नामक इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से फर्जी नाम और पते से लोगों को धोखा देते थे। वे लोगों को नकद धनराशि को वैध बनाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते और फिर उन्हें मिलने बुलाकर उनका अपहरण कर लेते। फिरौती लेने के बाद वे अपहृत को छोड़कर फरार हो जाते थे। इस गिरोह में एक और व्यक्ति विवेक यादव भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया।
पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, निपुण अग्रवाल ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 के इनाम की घोषणा की है। पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
Also Read: Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में गोकशी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद