Lucknow News : विमान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रनवे पर रोकी गई फ्लाइट
Lucknow News : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद विमान को टेकऑफ से रोक दिया गया है। विमान रनवे पर खड़ा किया गया है और उसकी जांच की जा रही है।
जिस विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है वो लखनऊ से किशनगढ़ की नियमित उड़ान पर बताया जा रहा है। ये विमान स्तर एयर कंपनी का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते सोमवार से देशभर के अलग-अलग हवाई अड्डों पर विमान में बम होने की कॉल लगातार आ रही हैं। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
बताते चलें कि शनिवार सुबह इंडिगो और आकासा की 5-5 फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सभी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
ये भी पढ़ें – बिहार में जहरीली शराब से बिगड़े हालात, अब तक 37 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती