Lucknow News : बड़ा इमामबाड़ा में वीडियो बनाने वाले हो जाएं सावधान, मंडलायुक्त ने दिए ये सख्त निर्देश

Lucknow News : मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब ने बड़ा इमामबाड़ा में रील और वीडियो बनाने वालों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उनकी तरफ से इसको लेकर डीएम लखनऊ और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। जिसके अनुसार परिसर में आपत्तिजनक रील और वीडियो बनाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए। साथ ही अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो सम्बंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाए।

गौरतलब है कि यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने मंडलायुक्त को एक पत्र भेजा था। इसमें बताया गया था कि बड़ा इमामबाड़ा एक पवित्र स्थल है। यहां पर तमाम लोग रोजाना आपत्तिजनक रील व वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। इससे इसकी गरिमा को ठेस पहुंचती है। साथ ही सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं।

बताया जा रहा है कि इस पत्र में उल्लेखित बातों को लेकर मंडलायुक्त की तरफ से आपत्तिजनक वीडियो और रील बनाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – Lucknow News: आज इन इलाकों में बदला रहेगा यातायात रूट, डायवर्जन को लेकर जारी हुए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.