Lucknow News : आवास पर पहुंचा मोहित पांडेय का शव, परिजनों ने जाम की सड़क
Lucknow News : चिनहट थाना इलाके में रहने वाले मृतक मोहित पांडेय का शव रविवार को उनके आवास पर पहुंचा। मौके पर परिजनों ने पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्री आवास के सामने सड़क को जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि हिरासत में हुई मौत को लेकर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए।
परिजनों ने मोहित की हत्या का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाया है साथ ही मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग भी की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि चिनहट में शुक्रवार रात को पुलिस ने देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके में रहने वाले दो भाइयों मोहित पांडेय और शोभाराम पांडेय को झगड़े के एक मामले में घर से उठा लिया और कोतवाली ले गई। शनिवार सुबह मोहित पांडेय (32) की कोतवाली में तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Lucknow News: पुलिस कस्टडी में एक और मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप