Lucknow News: सपा सांसद एसपी सिंह से 1.60 करोड़ की ठगी, कर्ज वाली जमीन बेचकर ऐंठे करोड़ों रुपये

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रतापगढ़ से सपा सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से 1.60 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में लखनऊ के आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डॉ. एसपी सिंह के अनुसार, लखनऊ के आनंद नगर में स्कूल की एक शाखा स्थित है, जिसके पास की जमीन पर भूमिका कक्कड़ और उसके चाचा विनोद कुमार का हिस्सा था। भूमिका और उसकी बहन शिल्पी की दो दुकानें भी वहीं मौजूद थीं। जमीन और दुकानों की कुल कीमत 2.80 करोड़ रुपये तय हुई थी। भुगतान के बाद रजिस्ट्री उनके नाम पर कर दी गई, जिसके तहत भूमिका को 1.60 करोड़ रुपये मिले।

भूमिका ने दुकानों को खाली करने के लिए एक महीने का समय मांगा, लेकिन इस बीच डॉ. सिंह को जानकारी मिली कि भूमिका की जमीन पर 24 हजार रुपये का कर बकाया है, जिसके चलते नगर निगम ने जमीन और स्कूल के हिस्से को सील कर दिया।

कर्ज लेकर बेची गई जमीन

कर चुकाने के बाद एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। 2019 में भूमिका ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, होम फाइनेंस शाखा से उक्त जमीन पर कर्ज लिया था। बैंक की किस्तें न चुकाने पर बैंक के अधिकारी वहां पहुंचे, तब यह खुलासा हुआ। जब डॉ. सिंह ने भूमिका से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने भूमिका कक्कड़ और उसके चाचा विनोद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी। यह मामला एक बड़े धोखाधड़ी प्रकरण के रूप में देखा जा रहा है, जहां पहले से कर्ज में बंधक रखी जमीन को बेचकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए गए।

Also Read: Milkipur Bypoll: दिल्ली विधानसभा के साथ होगा मिल्कीपुर उपचुनाव, जल्द होगी तारीख की घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.