Lucknow News : सीएम योगी के अखिलेश पर बयान को सपा ने बताया बौखलाहट, उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

Lucknow News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को करहल में जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि बबुआ अभी बालिग़ नहीं हुआ है। इस बयान को समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम बौखलाकर ऐसी बात बोल रहे हैं।

सपा नेता ने कहा कि 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सबसे ज्यादा सीटें आई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अखिलेश यादव की परिपक्वता से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटें समाजवादी पार्टी की खाते में जाने वाली हैं। भाजपा को चुनाव हारने का काम जनता करने जा रही है।

गौरतलब है कि शनिवार को चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीति व नेताओं को निशाने पर रखा। कहा कि सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं। करहल में उन्होंने अखिलेश यादव की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप मढ़ा कि कश्मीर को फिर से आतंकवाद का गढ़ बनाने के लिए शरारत प्रारंभ हो चुकी है।

सीएम योगी ने करहल में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बोले कि उनका आचरण अपने पिता व सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की भावनाओं के विरुद्ध है। अखिलेश यादव की सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है। कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था। नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वे कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है।

ये भी पढ़ें – UP By Election 2024: ‘बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ…’, सीएम योगी के निशाने पर अखिलेश यादव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.