Lucknow News : 1.75 किलो सोना छोड़कर तस्कर भागा, अमौसी एयरपोर्ट में हुई घटना

Lucknow News : ताजा खबर लखनऊ से है, जहां अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने 87.10 लाख रुपये का सोना बरामद किया। बता दें मस्कट की फ्लाइट से आया तस्कर इसे एयरपोर्ट टर्मिनल तक लाने वाली बस में छोड़कर भाग निकला था, वहीं तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कस्टम के साथ सीआईएसएफ की इंटेलीजेंस यूनिट भी एयरपोर्ट पर डटी हुई है।

बृहस्पतिवार को मस्कट से ओमान एयरलाइंस की फ्लाइट डब्लूवाई-261 दोपहर करीब तीन बजे लखनऊ पहुंची, जिसके यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल तक लाने वाली बस में ड्राइवर को एक पैकेट नजर आया। जहां उसने सीआईएसएफ की इंटेलीजेंस यूनिट के अजीत तिवारी को सूचना दी।

वहीं इसके बाद मौके पर पहुंची कस्टम की टीम ने सोने को कब्जे में ले लिया, जहां अधिकारियों ने बताया कि पेस्ट के रूप में लाए गए 1.75 किलो के सोने की कीमत 87.10 लाख रुपये है। जानकारी अनुसार 26 नवंबर से सात दिसंबर के बीच एयर कस्टम ने तस्करों से 1.4 किलो की 5,59,800 सिगरेट बरामद की हैं।

Also Read : राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग समाज को बांटना चाहते हैं: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.