Lucknow News: सील बिल्डिंग को बना लिया कमाई का जरिया
रिंग रोड स्थित फर्नीचर डॉट कॉम शो-रूम पर 12 लाख रुपए हाउस टैक्स बकाया
Sandesh Wahak Digital Desk: रिंग रोड पर अवैध रूप से फर्नीचर डॉट कॉम शो-रूम का निर्माण करने वाले ‘नटवरलाल’ शोएब खान पर सरकारी अमला खासा मेहरबान है। एलडीए व नगर निगम ने शोएब खान की जिस बिल्डिंग को दो साल पूर्व सील किया था आज तक उस बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण नहीं हो सका है। कमिश्नर कोर्ट में आज भी मामला पेंडिंग है।
सीलिंग के बावजूद टैक्स नहीं वसूल पा रहा नगर निगम
इससे उलट प्रचार एजेंसी के माध्यम से बिल्डिंग पर अवैध प्रचार का खेल चल रहा है। बिल्डिंग की दीवार व छत पर भारी-भरकम होर्डिंग लगाकर हर महीने लाखों का करोबार जारी है। जबकि नगर निगम के दस्तावेजों में उक्त बिल्डिंग सील है। बावजूद इसके नगर निगम के प्रचार विभाग के अफसरों को अवैध प्रचार नजर नहीं आ रहा है।
दरअसल, 12 लाख रुपए से अधिक का हाउस टैक्स न चुकाने पर नगर निगम जोन-सात के कर विभाग ने दो साल पूर्व शोएब खान के रिंग रोड स्थित फर्नीचर डॉट कॉम शो-रूम को सील कर दिया था। उससे पूर्व अवैध निर्माण के मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी उक्त शो-रूम को सील किया था। बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का मामला पिछले दो साल से कमिश्नर कोर्ट में पेंडिंग चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार शोएब खान के रसूख के चलते अभी तक कमिश्नर रोशन जैकब ने भी उसके अवैध निर्माण का केस खारिज नहीं किया है। इस बीच सील बिल्डिंग पर शोएब खान ने अवैध प्रचार का खेल शुरू कर दिया। जिसपर शहर की एक नामी विज्ञापन एजेंसी के जरिए प्रचार किया जा रहा है।
इस मामले में प्रचार विभाग के अफसरों से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि प्रचार विभाग के पास सील बिल्डिंगों की सूची नहीं होती है। यदि किसी सील बिल्डिंग पर होर्डिंग लगी है तो उसे तत्काल हटा दिया जाएगा। संबंधित से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
सरकारी महकमे को खुली चुनौती दे रहा शोएब खान
शोएब खान पर केवल नगर निगम व एलडीए ही नहीं बल्कि की कई सरकरी विभागों ने शिकंजा कसा रखा है। मगर, हर बार वह अपने रसूख के चलते बच निकलता है। शोएब पर फर्जीवाड़े के कई गंभीर आरोप भी हं, लखनऊ के कई थानों में गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज है। बताया जाता है कि शोएब पहले लोगों को शासन-सत्ता का रसूख दिखाकर अपने जाल में फंसाता है फिर लाखों रुपए ऐंठ कर भाग निकलता है।
अभी तक नहीं कटा बिजली कनेक्शन
फर्नीचर डॉट कॉम शो-रूम सील करने के बाद एलडीए अफसरों ने उसका बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए थे, मगर एलडीए के कुछ अभियंताओं ने शो-रूम के बिजली कनेक्शन काटने के मामले को दबा लिया। एलडीए की ओर से लेसा को बिजली कनेक्शन काटने के लिए पत्र ही जारी नहीं किया गया।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: किसके इशारों पर हो रही भाजपा में दागी नेताओं की इंट्री!