Lucknow News: अग्रसेन कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों को किया गया सम्मानित
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के मोतीनगर में स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में सत्या सेवा संस्थान के ट्रस्टी आलोक गुप्ता द्वारा अपनी स्वर्गीय माताजी सत्या मित्तल की स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म एवं स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल एवं मंत्री नरेश अग्रवाल ने किया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, मंत्री मनोज हवेलिया, अग्रसेन पब्लिक स्कूल के मंत्री सुधीर हलवासिया एवं कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।
इसके साथ ही विद्यालय में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए गए। अरुण शर्मा, अनुराग यादव, शिवम् सिंह, एवं प्रियांशु जैसे प्रतिभाशाली छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रबंधक नरेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉ. के.के. तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रवक्ता हरिशंकर, प्रेम शंकर शास्त्री, मोनिका वैश्य, गौरवराज, दीक्षा गोयल, सिंधुलता श्रीवास्तव, अखिलेश प्रताप सिंह एवं आर.के. शुक्ला ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर विक्रम सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. के.के. तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विनोद कृष्ण सिंघल, अशोक कुमार अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल एवं ईश्वर चंद्र गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Also Read: Lucknow News: नगर निगम मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, नियमितीकरण की मांग तेज