Lucknow News: नगर निगम मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, नियमितीकरण की मांग तेज
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी में संविदा और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नियमित करने की मांग को लेकर नगर निगम मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आजाद समाज पार्टी के बैनर तले आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर विकास मंत्री और नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपने की कोशिश की और अपनी मांगों को नगर आयुक्त के समक्ष रखा।
प्रदर्शन में शामिल सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम में वरिष्ठता के आधार पर नियमित नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत अधिकांश सफाई कर्मचारी कई वर्षों से संविदा और आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। लंबे समय से नियमितीकरण की मांग के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।
अनदेखी का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दशकों से सफाई कार्य में जुटे कर्मचारी आज भी ठेका प्रथा के तहत काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। इसके अलावा, उचित स्वास्थ्य सेवाओं और आवास की सुविधा न मिलने के कारण वे बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की शिकायतें सुनीं। सफाई कर्मचारियों ने मांग रखी कि नगर निगम में कार्यरत सभी संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को उनके पूरे कार्यकाल के आधार पर वरिष्ठता क्रम में नियमित किया जाए। साथ ही उन्होंने विशेष स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने और ठेका प्रथा को समाप्त कर नियमित भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की।
सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। नगर निगम प्रशासन ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
Also Read: Bahraich News: हुजूरपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल, मौके पर फोर्स तैनात