Lucknow News : गोमतीनगर में बालू कारोबारी ने गोली मारकर किया Suicide
Lucknow News : गोमतीनगर विस्तार थाना अंतर्गत अवधपुरी चौराहे के पास रह रही दूसरी पत्नी से मिलने आए बालू कारोबारी सतीश सोनी (40) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस कई पहलुओं पर पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी (DCP) शशांक सिंह ने बताया कि मूलरुप से बिहार के चम्पारण निवासी सतीश सोनी राजधानी में रहकर बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार करते थे। उन्होंने दो शादियां की थी, पहली पत्नी बिहार में रहती थी। जबकि दूसरी पत्नी सरला अवधपुरी चौराहे के पास रहती थी। रविवार सुबह वह दूसरी पत्नी से मिलने आए थे। तभी पारिवारिक बात को लेकर दम्पति में झगड़ा होने लगा। झगड़े के बीच सतीश ने घर के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसी बीच स्थानीय लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि जब पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो सतीश की पत्नी रोते हुए हाथ जोड़ती रही, वह कहने लगी कि ‘’मेरी कोई गलती नहीं है, हम दोनों में कहासुनी हुई थी, लेकिन पति आत्महत्या कर लेंगे ऐसा नहीं सोचा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद की है।
भाई से पैसा वसूलती थी दूसरी पत्नी
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बहन संगीता वहां पहुंच गई। इस दौरान संगीता ने बताया कि भाई सतीश सोनी पिता रमेश सोनी के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत अंसल में रहते थे। सरला भाई से रुपयों की मांग करती थी। जिस वजह से भाई परेशान रहता था। संगीता ने सरला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। बताया कि सरला से सतीश की एक चार साल की बेटी भी है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने घायल अवस्था में सतीश सोनी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। फिलहाल, जांच में मिले तथ्यों और आरोपों के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं।
ये भी पढ़ें – लखनऊ में जाम से जंग: त्योहार पर उमड़ा यात्रियों का सैलाब, यातायात प्रबंध ध्वस्त