Lucknow News : कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, कहा-सुरक्षा की गारंटी ले सरकार

Lucknow News : कोलकाता में डॉक्टर हत्याकांड के खिलाफ देश भर में चिकित्सकों का प्रदर्शन जारी है। चिकित्सक घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी के डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में लखनऊ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के चिकित्सकों ने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। इस प्रदर्शन में जुटे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, एसजीपीजीआई, डॉक्टर राममनोहर लोहिया संस्थान और कल्याण सिंह इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने एकसाथ आवाज बुलंद की। डॉक्टरों ने कहा कि केंद्र सरकार हमारी सुरक्षा के लिए तत्काल सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करे।

लोहिया अस्पताल में प्रदर्शन में शामिल महिला डॉक्टरों ने कहा कि सरकार को हमे कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी देनी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय डॉक्टर हत्याकांड में जांच को प्राथमिकता देते हुए इसे पूरा करें। उन्होंने मांग की है कि जिस तरह अस्पतालों में अराजकता हो रही है उसपर तत्काल सरकार एक्शन ले। साथ ही कोलकाता में मेडिकल कॉलेजों में तैनात डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए। इसके अलावा चिकित्सकों ने संस्थानों में डॉक्टर प्रोटेक्शन सेल की स्थापना की भी मांग उठाई।

लखनऊ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि जब तक इस मामले में आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं तब तक वो प्रदर्शन जारी रख अस्पतालों में गैर जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को ठप रखेंगे।

ये भी पढ़ें – UP News : मुख्यमंत्री योगी ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, अखिलेश-मुलायम और मायावती को छोड़ा पीछे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.