Lucknow News : बैकुंठ धाम में लगेगा रेट बोर्ड, नगर निगम बैठक में लिए गए कई निर्णय
Lucknow News : लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान निगम की आय बढ़ाने और जनता को सुविधाएं देने के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि राजधानी में बैकुंठ धाम और शमशान घाट में रेट बोर्ड लगाया जायेगा।
-बैकुंठ धाम और शमशान घाट में रेट बोर्ड लगाए जाएंगे
-12 घंटे के लिए 500 रुपए में पानी टैंक देगा निगम
-24 घंटे के लिए 1000 रुपए देने होंगे-नगर निगम
-अतिक्रमण के लिए जोनल की जिम्मेदारी तय की गई
-25-25 भूत पूर्व सैनिक सभी जोन में प्रवर्तन कार्य देखेंगे
-स्थायी और अस्थायी दोनों अतिक्रमण हटाएगी ये टीम
-लेबर अड्डे में टीन शेड की व्यवस्था करवाई जाएगी
-लाला लाजपत राय की मूर्ति चौक के पार्क में लगाई जाएगी
ये भी पढ़ें – लखनऊ में मीटर में रिमोट लगाकर हो रही बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज