Lucknow News : ज्वैलरी शॉप चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 3 इनामिया चोर और 1 सुनार गिरफ्तार

Lucknow Crime News : थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना का सफल खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 10-10 हजार रुपये के इनामिया तीन शातिर चोरों और एक सुनार को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी किए गए कीमती सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और इन्दिरानगर थाना की पुलिस टीम शामिल थी।

घटना का विवरण:

घटना 2 नवम्बर 2024 की है, जब इन्दिरानगर क्षेत्र स्थित सुग्गामऊ बाजार में प्रांजल हाइडस के बेसमेंट में स्थित एक ज्वैलरी शॉप के शटर को काटकर चोरी की गई। इस घटना में चोरों ने दुकान से सोने-चांदी के जेवरात और चांदी के बर्तन चुराए थे। चोरी के बाद पीड़ित दुकानदार श्री राम कुमार वर्मा ने थाना इन्दिरानगर में एक लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी।

उनकी शिकायत पर थाना इन्दिरानगर में एक प्राथमिकी (मु0अ0स0-295/24) पंजीकृत की गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोरी के माल की तलाश शुरू की और जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि इस चोरी में शामिल चार मुख्य अभियुक्त थे, जिनमें तीन शातिर चोर और एक सुनार शामिल था। ये अभियुक्त ज्वैलरी शॉप से चोरी के सामान लेकर भागे थे और इसके बाद वे उसे बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम गठित की।

विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि निम्नलिखित अभियुक्त इस चोरी में शामिल थे:

  1. जमाल उर्फ जमाली (22 वर्ष) – निवासी ग्राम एक नं0 नासुनगुरी, थाना मानिकपुर, जिला न्यू मुंगाई गांव, असम।
  2. मो. फूलचॉद अली (38 वर्ष) – निवासी ग्राम छोटा पारा, जिला बरपेटा, असम, हाल निवासी गऊ घाट, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ।
  3. रफीकुल इस्लाम (26 वर्ष) – निवासी ग्राम उभयपुरी, जिला न्यू बोगोईगॉव, असम, हाल निवासी चोरघाटी, बालागंज, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ।
  4. मुफीस (33 वर्ष) – निवासी बोनतीपुर गांव, नित्यानन्द बाजार, जिला बरपेटा, असम, हाल निवासी जन्जीरी ब्लॉक, थाना कोतवाली, गोण्डा।

इन अभियुक्तों को 21 नवम्बर 2024 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से भारी मात्रा में चोरी की गई जेवरात बरामद की गईं। इसके बाद अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 317(2) और 61(2) के तहत अतिरिक्त मामले दर्ज किए गए, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस मामले के और भी अभियुक्त थे जिनके बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इनमें बाबुल अली और इकराम मुल्ला जैसे शातिर चोर शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था।

इन अभियुक्तों की तलाश में पुलिस ने अपराध शाखा और सर्विलांस टीम की मदद ली। 10 दिसम्बर 2024 को पुलिस टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर इकराम मुल्ला और मुन्ना उर्फ मन्नान अली को असम के बरपेटा जिले के बोन्ती बाजार से गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान यह पता चला कि तीसरे आरोपी रकीबुल इस्लाम खान ने चोरी का माल बेचने की योजना बनाई थी। उसे भी 10 दिसम्बर 2024 को असम के मोर्चा बाजार से गिरफ्तार किया गया और चोरी के जेवरात बरामद किए गए। इसके बाद, पुलिस ने इन आरोपियों को लखनऊ लाकर ट्रांजिट रिमांड के जरिए न्यायालय में पेश किया।

अंत में, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबुल अली (25 वर्ष), जो कि एक और आरोपी था, इन्दिरानगर के बजरंग चौराहे पर मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबुल अली को 13 दिसम्बर 2024 को सुबह 9:50 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसे इन्दिरानगर थाना लाया गया, जहां से उसे आवश्यक विधिक कार्यवाही के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.