Lucknow News: हजरतगंज में पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, बचाई युवक की जान

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने एक युवक की जान बचाकर मानवता की मिशाल पेश की है। घायल युवक को समय रहते अस्पताल में भर्ती करवाया।

दरअसल युवक घरेलू कलह से आहत होकर जान देने का प्रयास कर रहा था। उसने खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया था और हाथ की नस काट ली थी। सूचना मिलते ही हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने चौकी इंचार्ज शिवम पांडेय को मौके पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया। सूचना मिलते ही शिवम पांडेय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला।

युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने समय रहते उसका उपचार शुरू कर दिया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जान देने की कोशिश करने वाला युवक बसपा शासन में रहे पूर्व मंत्री का बेटा है।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई से जान बचाई जा सकती है और मानसिक रूप से आहत लोगों को सही मदद उपलब्ध कराई जा सकती है। हजरतगंज पुलिस का यह प्रयास एक बार फिर यह साबित करता है कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर मानवता की मिसाल भी पेश करती है।

Also Read: राजधानी में नए साल का जश्न, हजरतगंज-1090 चौराहे पर पुलिस की सख्त निगरानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.