Lucknow News: फर्जी आईडी से अवैध रेलवे ई-टिकट बनाने वाला शातिर गिरफ्तार, जांच जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध निरोधी अभियानों के तहत जीआरपी सर्विलांस सेल और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन में फर्जी आईडी ‘गदर सॉफ्टवेयर’ के माध्यम से अवैध रेलवे ई-टिकट बनाने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अहमद अली है, जो लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में की गई। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी सर्विलांस सेल, अपराध आसूचना शाखा लखनऊ और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने दिनांक 13 नवम्बर 2024 को समय 22:40 बजे लखनऊ के भूतनाथ मार्केट, इंदिरानगर क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

अहमद अली के कब्जे से बरामदगी: 

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक लैपटॉप (लेनोवो कंपनी), एप्पल आईफोन-15, 116 अवैध आईआरसीटीसी यूजर आईडी, 15 रेलवे ई-टिकट, पिट्ठू बैग और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह गदर सॉफ्टवेयर का उपयोग करके फर्जी आईडी से टिकट बनाता था। प्रत्येक टिकट पर 500 से 1000 रुपए का अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त करता था। इस अवैध धंधे के जरिए उसने लाखों रुपए की कमाई की।

मिली जानकारी के अनुसार अहमद अली पुत्र रुआब अली, ग्राम वीरपुर, मुस्ताकम (कोहल), थाना त्रिलोकपुर, जिला सिद्धार्थनगर का निवासी है। वर्तमान में वह लखनऊ के डालीगंज में किराए के मकान पर रह रहा था।

इस मामले में जीआरपी लखनऊ और आरपीएफ की टीम ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • उ0नि0 अमित कुमार, सर्विलांस सेल, जीआरपी लखनऊ
  • हे0का0 सुधीर सिंह, सर्विलांस सेल, जीआरपी लखनऊ
  • का0 मानेन्द्र विक्रम सिंह, सर्विलांस सेल, जीआरपी लखनऊ
  • उ0नि0 प्रशांत सिंह यादव, सीआईबी, अपराध आसूचना शाखा
  • उ0नि0 सुनीत कुमार श्रीवास्तव, सीआईबी, अपराध आसूचना शाखा
  • स0उ0नि0 करुणेश कुमार, सीआईबी
  • हे0का0 राजेंद्र कुमार, सीआईबी
  • हे0का0 आलोक विजय, सीआईबी
  • का0 अभिमन्यु सिंह, रे0सु0ब0 चौकी ऐशबाग

Also Read: Lakhimpur Kheri: खेत पैमाइश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, एक IAS और 3 PCS अफसर निलंबित

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.