Lucknow News : नैमिषारण्य में ऑर्गैनिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, किसानों की बढ़ेगी आय
Lucknow News : नैमिष क्षेत्र में पर्यटन के विकास एवं ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय को बढ़ाने के लक्ष्य में आरएवी ग्रुप बड़ा योगदान देगा। ग्रुप के सीएमडी विक्रम शिशौदिया ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रुप के तरफ से 250 एकड़ का आधुनिक सुविधाओं से युक्त सेवन स्टार रिजॉर्ट नैमिष क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि किसानों की आय बढ़ाने में भी ग्रुप बड़ी भूमिका निभाएगा।
शिशौदिया ने बताया कि 250 एकड़ के रिजॉर्ट में से 100 एकड़ भूमि पर केवल ऑर्गेनिक खेती की जा रही है। इससे बने प्रोडक्ट जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए लाये जायेंगे। जिसका पूरा कार्यभार डायरेक्टर रचना शिशौदिया और एकता तोमर की देखरेख में होगा।
उन्होंने बताया कि हमारे ग्रुप से जुड़े और आर्गेनिक खेती के माहिर डॉ.यश पाल समय-समय पर किसान गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को नए तरीके से खेती के गुर सिखाते रहते हैं। जिससे किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रुप डायरेक्टर विक्रम शिशौदिया ,रचना शिशौदिया ,एकता तोमर तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – अगले महीने होगी GST परिषद की बैठक, जीवन बीमा पॉलिसियों पर मिल सकती है GST में छूट