Lucknow News : ड्रिंक-एंड-ड्राइव करने वालों की हवालात में होगी न्यू ईयर पार्टी, हिडेन कैमरे से पुलिस रखेगी नजर
Lucknow News : लखनऊ पुलिस ने नए साल के जश्न पर ग्रहण न लगे इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंजताम करते हुए लोगों को एडवाइजरी जारी की है, यदि नए साल में ड्रिंक करनी है तो बाहर निकलने से पहले ड्राइवर का इंतजाम कर लें, वरना नए साल का सूरज हवालात से निकल कर देखने को मिलेगा।
पुलिस ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, बॉर और शॉपिंग मॉल में पार्टी में हुडदंग करने वालों पर नजर रखने के लिए खुफिया के साथ ही हिडेन कैमरों को लगाया है। वहीं सड़क पर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चला रही है, जिससे कोई भी घर या बॉर से नशा करके वाहन चलाता मिलेगा तो उसकी रात हवालात में कटेगी।
इसके साथ ही हजरतगंज में वाहनों की नो-इंट्री के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरीकेडिंग करके वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
नो पार्किंग जोन
- हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, लालबाग चौराहा, हलवासिया, हिन्दी संस्थान तिराहे तक और अल्का तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया और डनलप तिराहे तक।
- सप्रू मार्ग तिराहे से डनलप तिराहे व डनलप तिराहे से सहारागंज तिराहे तक।
- सिकन्दरबाग चौराहे से चिरैयाझील तिराहे तक (राणा प्रताप मार्ग पर)।
- गोल्फ क्लब चौराहे से लालबत्ती चौराहे तक।
- लालबत्ती चौराहे से लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी तिराहा से रॉयल होटल चौराहे तक।
- हजरतगंज चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहे तक।
Also Read : UP News : IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप के सभी आरोपी हुए अरेस्ट, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी