Lucknow News : मेट्रो के फेज-2 को मिली मंजूरी, 12 किमी का रूट किया गया फाइनल, अब इन जगहों पर दौड़ेगी मेट्रो

Lucknow News : लखनऊ मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी दे दी गई है, जहां यह मंजूरी 9 जुलाई को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की बैठक में दी गई। वहीं राज्य सरकार ने इस परियोजना का मार्च में अनुमोदन किया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री गति शक्ति (PMG) नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के यूटिलिटी (वाटर पाइप लाइन, ट्रांसमिशन लाइन, सीवर लाइन) रेलवे लाइन, इमारतें, बस स्टैन्ड, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर चर्चा की गई।

वहीं इसमें ईस्ट वेस्ट कोरिडोर मेट्रो निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की बाधा न आने पर नए रूट निर्माण का फैसला लिया गया। पीएम गतिशक्ति पोर्टल के जरिए मेट्रो निर्माण के लिए स्थलीय परीक्षण से पहले निर्माण के रास्ते में आने वाली विभिन्न यूटिलिटी जैसे रेलवे लाइन, सीवन, नाले, संरक्षित स्मारक, हाईवे, पुल, फ्लाईओवर आदि की बारीक और सटीक जानकारी मिल जाती है जिससे निर्माण की योजना बनाने में समय की बहुत बचत होती है।

इस एनपीजी की बैठक में परियोजना से संबंधित विभाग जैसे केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास, रक्षा, रेलवे, पर्यावरण एवं वन विभाग, वित्त के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। वहीं एनपीजी के बाद अगला प्रमुख चरण पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का होता है, जिसमें परियोजना की मंजूरी के बाद केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा परियोजना की डीपीआर की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

Also Read : लखनऊ में JE-2018 रिजल्ट के लिए अभ्यार्थियों का प्रदर्शन, पिकप भवन का घेराव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.