Lucknow News : मायावती ने केजरीवाल के इस्तीफे को बताया चुनावी चाल, कहा-जनता की समस्याओं का कौन देगा हिसाब

Lucknow News : आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुना गया है। जबकि अपने पूर्व में किये गए ऐलान के बाद आज शाम दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल उप राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे। आतिशी आज (17 सितंबर) शाम को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे को चुनावी चाल बताया है।

मायावती ने कहा कि केजरीवाल जब तक जेल में रहे तब तक दिल्ली की जनता को बहुत तकलीफ हुई। उन्होंने कहा कि जनता ने इतने दिनों में जो समस्याएं झेलीं हैं उनका हिसाब कौन देगा। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटु नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।

 

ये भी पढ़ें – दिल्ली की जनता से आतिशी ने क्यों की बधाई न देने की अपील, जानिए अपने भाषण में क्या कहा?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.