Lucknow News: इनकम टैक्स अफसर के आवास में लगी भीषण आग, खाली कराए गए फ्लैट्स
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित सूर्या लेकव्यू अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर एक इनकम टैक्स अफसर के फ्लैट पर अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फ्लैट में कोई भी मौजूद नहीं था। पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि ये फ्लैट इनकम टैक्स में डिप्टी कमिश्नर वेंकटेश्वर प्रसाद का है।
बताया जा रहा है कि सुबह अपनी पत्नी को ऑफिस छोड़ने के बाद वेंकटेश्वर प्रसाद भी ऑफिस चले गए थे। फ्लैट में कोई नहीं था। इसी बीच अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। तो वहीं शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने अपार्टमेंट के सभी फ्लैटों को खाली करवा दिया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में फ्लैट के अंदर रखा फर्नीचर, घरेलू सामान और लाखों रुपए की गृहस्थी जल गई है। कुल कितने का नुकसान हुआ है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
Also Read: By-Election 2024: यूपी समेत 3 राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी वोटिंग?