Lucknow News: महिला अपराध से जुड़े मामलों में लखनऊ सबसे आगे
Lucknow News: महिलाओं के साथ अपराध के सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में हो रहे हैं। ज्यादातर मामले सोशल मीडिया के जरिए हो रहे हैं।
महिला सुरक्षा के लिए बनी हेल्पलाइन वुमेन पॉवर लाइन का आंकड़ा बता रहा है कि पिछले साल दर्ज हुई कुल शिकायतों में करीब 13 फीसदी मामले सोशल मीडिया से जुड़े पाए गए। वुमेन पॉवर हेल्पलाइन की एडीजी पद्मजा चौहान का कहना है कि बीते साल से अब तक 19 महीने में करीब 6 लाख शिकायतों को निस्तारण किया जा चुका है। इसकी वजह से महिला सुरक्षा के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर है। वुमेन पॉवर लाइन के आंकड़े के मुताबिक 2023 में 4,09,434 में से 4,09,433 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जबकि एक कॉल को डिफॉल्ट पाया गया था।
महिलाओं का पीछा करने के 994 केस
इस साल 30 अगस्त तक 3,04,481 कॉल रजिस्टर्ड की गयीं। जिसमें से 2,55,535 मामलों को निस्तारित किया गया। 1,70,734 शिकायतों को काउंसिलिंग के जरिये निस्तारित किया गया। जबकि 62,667 मामलों में एफआईआर दर्ज की गयी। पिछले वर्ष सबसे अधिक इंटरनेट/सोशल मीडिया से संबंधित 56,973 शिकायतें दर्ज की गयी, जिसका रेश्यो कुल शिकायतों का 13.92 प्रतिशत रहा। इसी तरह परिवार संबंधी 5,460 मामले आए। महिलाओं का पीछा करने के 994 केस सामने आए।
लखनऊ महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में सबसे आगे
वुमेन पॉवर लाइन के आंकड़े बताते हैं कि लखनऊ महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में सबसे आगे है। पिछले साल निस्तारित हुए मामलों में सबसे ज्यादा लखनऊ से 40,972 मामले आए। दूसरे नंबर पर कानपुर नगर से 18,358 मामले, तीसरे नंबर पर प्रयागराज से 14,698 मामले, चौथे नंबर पर आजमगढ़ से 12,388 मामले और पांचवें नंबर पर गोरखपुर से 12,354 मामले आए। इस साल 30 अगस्त तक सबसे अधिक लखनऊ से 31,729 मामले आए। जबकि दूसरे नंबर पर कानपुर नगर से 14,341 मामले, तीसरे नंबर पर प्रयागराज से 11,694 मामले, चौथे नंबर पर आजमगढ़ से 10,186 मामले और पांचवें नंबर पर गोरखपुर से 9,760 मामले आए।
Also Read: UP Politics: मंच पर बृजभूषण के रोने के पीछे दर्द, भावुकता या सियासत!