Lucknow : अंबेडकर पार्क में गिरी आकाशीय बिजली, 60 लाख का हुआ नुकसान
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 107 एकड़ में फैले अंबेडकर पार्क में आकाशीय बिजली गिरने से 60 लाख रुपये के नुकसान की खबर है। इस संबंध में उच्च अफसरों को जानकारी दे दी गई है।
दरअसल रविवार रात को हुई मुसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से एक हाथी के सूढ़ और दांत टूट गया। इस हाथी की कीमत 60 लाख रुपये की बताई जा रही है। इस पार्क का निर्माण साल 2008 में मायावती शासन काल में हुआ था। इस पार्क को लखनऊ का गौरव कहा जाता है। अंबेडकर पार्क में इस तरह के कुल 78 हाथी हैं। जिनकी कुल लागत 36 करोड़ रुपये आई थी।
तो वहीं स्मारक समिति की प्रवक्ता भावना सिंह के मुताबिक हाथी पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी सुबह हो सकी। उधर अंबेडकर पार्क के कर्मियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण 52 नंबर के हाथी की सूढ़ सहित अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
Also Read : नई सड़क की 5 साल की हो गारंटी, खराबी होेने पर पुनर्निर्माण करे निर्माता एजेंसी : CM योगी