Lucknow News : करोड़ों की ठगी का आरोपी केएल शर्मा अरेस्ट, कई राज्यों में दर्ज हैं एफआईआर

Lucknow News : हजरतगंज पुलिस ने रविवार को करोड़ों की ठगी के आरोपी कन्हैया लाल शर्मा को अरेस्ट किया है। आरोपी के ऊपर कई लोगों से झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने को लेकर देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी की काफी समय से तलाश थी। मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया बड़े-बड़े कारोबारियों को टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लेता था। काम न होने पर वह उन्हें फर्जी चेक देकर रफूचक्कर हो जाता था। आरोपी ने दिल्ली, मुंबई, बांदा, वाराणसी, महोबा व कानपुर में भी लोगों से ठगी की है।

बताया जा रहा है कि कन्हैया की तलाश में कई बार उसके जापलिंग रोड पर शालीमार इमरेल्ड में पुलिस ने दबिश भी दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पकडे जाने के डर से अपने हुलिए जैसा दिखने वाला युवक दफ्तर में बैठा रखा था।

ये भी पढ़ें – UP News : मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, थाने में किया हंगामा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.