Lucknow News: लखनऊ में शुरू हुई JPC की बैठक, वक्फ संशोधन विधेयक पर हो रही चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जेपीसी की मीटिंग शुरू हो गई है। जेपीसी बिल पर मुस्लिम धर्मगुरूओं और संगठनों से सुझाव और आपत्तियों को नोट करेगी।

इस बैठक में जेपीसी के प्रमुख जगदंबिका पाल, जेपीसी के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 सदस्य शामिल है। बैठक में शिया सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन अली जैदी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना सुफियान निजामी, जमाते इस्लामी, मिली काउंसिल सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी जेपीसी से मुलाकात करने पहुंचे है।

आपको बता दें कि जेपीसी कमेटी के प्रमुख जगदंबिका पाल का राजधानी लखनऊ में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले लखनऊ दौरे के दौरान मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु से मुलाकात की थी। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली और मौलाना सैफ अब्बास से बिल के संबंध में लंबी चर्चा की थी।

यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वक्फ का लाभ महिलाओं और गरीब लोगों को मिले। इसीलिए सभी लोगों से जेपीसी राय और आपत्तियां ले रही है।

Also Read: Lucknow Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बेंगलुरु के कारोबारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.