Lucknow News : मोहित की हिरासत में मौत पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

Lucknow News : राजधानी में चिनहट निवासी व्यापारी मोहित पांडेय की पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा है। आयोग ने अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव की शिकायत पर डीएम और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट तलब करने के साथ मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तिथि नियत की है।

बताते चलें कि व्यापारी मोहित पांडेय का सप्लाई का काम देखने वाले गोंडा निवासी आदेश से विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। शिकायत पर पुलिस पुलिस मोहित और आदेश को चिनहट थाने ले गई थी। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया था। दूसरे दिन दोपहर में हवालात में मोहित की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई थी।

मोहित पांडेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। इसके बाद विसरा सुरक्षित कर लिया गया था। मामले में मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में चिनहट पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया था और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें – Lucknow News: सड़क हादसे में पिता और 2 बेटों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.