Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट के VVIP लाउंज में भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में बुधवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुंआ देख अफरा-तफरी मच गई। तो वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन जब इसमें कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने फायर स्टेशन को सूचना दी।

आग की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। फिर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाउंज में रखा सामान और फॉल सिलिंग जलकर खाक हो गई।

सीएफओ मंगेश कुमार का कहना है कि स्टेट हैंगर के पास ही वीवीआईपी लाउंज आग लगने की सूचना एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से मिली थी। दमकलकर्मी जब वहां पहुंचे तो एयरपोर्ट के लोग पहले से आग बुझा रहे थे।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धुएं और अंधेरे की वजह से दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। शार्ट सर्किट की वजह से लाउंज में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

Also Read: जलगांव ट्रेन हादसे में मृतक संख्या बढ़कर हुई 13, 6.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.