Lucknow News: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान, महिला ड्राइवर हिरासत में
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के गोमती नगर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में गोसाईगंज के मंगहुआ गांव के निवासी मोहन सिंह की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने मोहन की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे कार के बोनट में फंस गए और घसीटते हुए गंभीर चोटिल हो गए।
यह हादसा दयाल पैराडाइज चौराहे के पास हुआ। मृतक के भाई गोकुल सिंह ने बताया कि मोहन सिंह अपने काम से बाइक पर गोमती नगर गए थे। लौटते समय सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर (UP78DE3393) ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद मोहन कार के बोनट में फंस गए, और कुछ दूर तक घसीटे जाने के बाद कार मोहन को रौंद हुए आगे निकल गई।
घटना के बाद घायल मोहन को लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से मोहन ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। तो वहीं मोहन के परिजनों का आरोप है कि ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालांकि पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला सुरभि सिंह को हिरासत में ले लिया है और घटना में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लिया है। गोमती नगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। मृतक के भाई ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM योगी, नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद