Lucknow News: होली और जुमा को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में PAC की तैनाती और पुलिस का फ्लैग मार्च

Sandesh Wahak Digital Desk: 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली और रमजान के महीने का जुमा एक साथ पड़ने के चलते उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील जिलों में PAC की 60 कंपनियों को तैनात किया गया है, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है
संवेदनशील जिलों में सख्त निगरानी
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, कानपुर, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद समेत 25 संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।धार्मिक स्थलों, मस्जिदों और होली जुलूस के मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
बता दे, UP पुलिस ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट को रोका जा सके। फर्जी खबरें फैलाने वालों पर साइबर सेल नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष गश्त
त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इमरजेंसी मेडिकल टीम और एंबुलेंस सेवाएं स्टैंडबाय पर रखी गई हैं। बाजारों, प्रमुख चौक-चौराहों और होली जुलूस के रूटों पर पुलिस द्वारा संयुक्त गश्त की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
DGP के निर्देश, कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस और प्रशासन को तत्परता और सतर्कता के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं।
बता दे, सरकार और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यूपी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि होली और जुमा का यह खास दिन शांति और उल्लास के साथ मनाया जा सके।
Also Read: UP News: संभल के सीओ अनुज चौधरी की सुरक्षा को खतरा, पिता ने सरकार से की सुरक्षा की मांग