Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के 67वें दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह है। यूनिवर्सिटी के ऐतिहासिक कला प्रांगण में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। समारोह में कंप्यूटर वैज्ञानिक और शिक्षाविद डॉ. विजय पांडुरंग भातकर मुख्य अतिथि होंगे।
दीक्षांत समारोह में UG, PG और Phd मिलाकर 1 लाख 6 हजार 306 स्टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी। इनमें 62 हजार 111 छात्राएं और 44 हजार 195 छात्र हैं। 107 मेधावियों को 198 मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
मेधावियों में 74 छात्राएं और 33 छात्र हैं। सर्वाधिक 13 मेडल एमएससी मैथमेटिक्स की छात्रा शैलजा चौरसिया को मिलेंगे। इनमें से 10 गोल्ड हैं। LLB की छात्रा वैष्णवी मिश्रा को 9 गोल्ड और एमए एआइएच की छात्रा रीमा चौधरी ने 8 गोल्ड, एक बुक प्राइज मिलेगा।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के अलावा शिक्षा जगह की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।
15 किताबों का करेंगी विमोचन
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 15 किताबों का विमोचन करेंगी। डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि इनमें से विश्वविद्यालय के साथ-साथ कुछ कॉलेजों के शिक्षकों की लिखी किताबें भी शामिल हैं।
Also Read : मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई थी? मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट आई सामने