Lucknow: सरकारी योजना के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी, जांच शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्र सरकार की योजना वन नेशन-वन राशन कार्ड और अटल ज्योति योजना के तहत एनर्जी पोल लगाने का टेंडर दिलाने का झांसा देकर अक्ष एसोसिएट्स ने विनीत कंस्ट्रक्शन के मालिक से 16.05 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी ने सिक्योरिटी मनी के नाम पर रुपए जमा कराए थे। काम न मिलने पर पीड़ित ने संपर्क किया तो करीब चार साल तक टालमटोल की। रुपए वापस मांगने पर धमकाया। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर के निर्देश पर विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सरकारी योजना का टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

अलीगंज सेक्टर-एन स्थित विनीत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विनीत कुमार शुक्ला हैं। वे नगर निगम के ए-श्रेणी के ठेकेदार है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में विभूतिखंड साइबर हाइट्स स्थित अक्ष एसोसिएट्स के मालिक एसके त्रिपाठी के बीच वन नेशन-वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना के तहत लखनऊ में ऑनलाइन पंजीकरण का काम दिलाने के लिए संपर्क किया। बताया कि एग्रीमेंट के तहत शुरुवात में 100 किट्स, 10 प्रतिशत अतिरिक्त किट्स अन्य सभी संयंत्रों, कैमरे के साथ लगाना था। उक्त काम जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर करना था। बताया कि 100 किट्स का काम पूरा होने पर उक्त फर्म अन्य किट्स देगी।

पीडि़त विनीत ने एग्रीमेंट के तहत 8.55 लाख रुपए सिक्योरिटी मनी अक्ष के खाते में जमा की थी। इसके साथ ही उक्त फर्म ने अटल ज्योति योजना के तहत न्यू एंड रिन्यूवेबुल एनर्जी के 10 हजार पोल लखनऊ में लगाने का ठेका दिया था। जिसकी कीमत 1.80 करोड़ रुपए बताई गई। जिसमें एक माह में अक्ष फर्म को 25 पोल के सेट देने थे। एग्रीमेंट के तहत पीडि़त ने उक्त काम की 7.50 लाख रुपए सिक्योरिटी मनी जमा की। 16.05 लाख देने के बाद भी काम नहीं मिला।

पीड़ित के साथ बदसलूकी

पीड़ित ने अपनी सिक्योरिटी मनी वापस मांगी तो आरोपी एसके त्रिपाठी ने गाली गलौज कर धमकाया। परेशान पीडि़त ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुवाती जांच में आरोप सही मिलने पर विभूतिखंड पुलिस ने अक्ष एसोसिएट्स के मालिक एसके त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.