Lucknow News: पत्नी समेत चार बेटियों को उतारा था मौत के घाट, 27 दिन बाद ‘बदर’ गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी। जब राजधानी के नाका इलाके में स्थित शरनजीत नाम के होटल में चार हत्या का मुख्य आरोपी ‘बदर’ को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पिछले 27 दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर भी लगाए थे।

आपको बता दें कि आरोपी बदर 31 दिसंबर को सामूहिक हत्याकांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। तो वहीं बदर के बेटे अरशद की गिरफ्तारी के बाद बदर की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस की कई टीमें अलग अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी। नाका पुलिस ने कोर्ट से बदर का गैर जमानती वारंट भी जारी कराया था।

इसके बाद पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने आरोपी बदर की गिरफ्तारी के लिए उसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। जिसके बाद सोमवार देर शाम आरोपी बदर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के रहने वेल्स अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर अपनी मां अस्मा और तीन बहनें अल्शिया, रहमीन, आलिया की नाका इलाके में स्थित होटल में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी (बदर और अरशद) बीते साल 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए नाका थाना क्षेत्र स्थित शरनजीत होटल का कमरा बुक कराया था। 31 दिसंबर की रात में दोनों ने मिलकर सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। घटना के बाद अरशद ने इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी बनाया था, जो कि बाद में पुलिस ने अरशद के फोन से बरामद किया। वारदात को अंजाम देकर अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर फरार हो गया था।

Also Read: UP News: मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी का माल बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.