Lucknow News: पूर्व IAS से 95 लाख की ठगी, शराब का ठेका दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में जालसाजों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें किसी बात का डर नहीं है। ताजा मामला राजधानी के गोमती नगर से सामने आया है। जहां एक पूर्व आईएएस हरि प्रसाद से शराब की दुकानें आवंटित कराने के मामले में 95 लाख रुपये ऐठ लिए गए। इतना ही नहीं पूर्व IAS अधिकारी को फर्जी लाइसेंस भी जालसाजों ने थमा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार इसी साल मई से लेकर सितम्बर के बीच चिनहट के गणेशपुर निवासी राकेश शर्मा ने उनसे ठगी को अंजाम दे दिया। जब उन्होंने एग्रीमेंट की बात कही तो आरोपी ने उन्हें फर्जी लाइसेंस भी दे दिया। इसके बाद पूर्व आईएएस ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी राकेश शर्मा ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। आखिरकार पूर्व IAS ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में हरि प्रसाद ने कहा कि मई में उनकी मुलाकात आरोपी राकेश शर्मा गोमती नगर के पत्रकारपुरम में हुई थी। इस दौरान राकेश ने उनसे मोबाइल नंबर और घर का एड्रेस भी पूछ लिया। फिर किसी दिन घर आने की बात कही। इसके अगले ही दिन आरोपी राकेश शर्मा अपनी पत्नी के साथ उनके घर पहुंच गया।

शराब के ठेके दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

पूर्व आईएएस ने बताया कि आरोपी राकेश शर्मा ने बातचीत के दौरान उनसे बताया कि उसकी लखनऊ में 84 शराब की दुकानें है। जो कई रिश्तेदारों और अन्य लोगों के नाम पर है। इसके साथ ही उसने पूर्व आईएएस को भी शराब की तीन दुकानें दिलाने की बात कही। वह आरोपी की बातों में आ गए। इसके बाद उन्होंने आरोपी को 73 लाख नकद और करीब 22 लाख रुपए चेक से दे दिए। हालांकि काफी दिनों तक उन्हें लाइसेंस नहीं मिला न ही आवंटन के संबंध में कोई जानकारी दी गई।

इसके बाद जब पूर्व आईएएस ने पुलिस में शिकायत देने की बात कही तो आरोपी ने उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने गोमती नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Lucknow: CRPF अफसर की बेटी के सुसाइड केस में तीन पर हत्या का केस दर्ज,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.