Lucknow News: तेलीबाग के शॉपिंग मॉल में लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के तेलीबाग स्थित एक मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब यहां आग लग गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबाग स्थित V2 शॉपिंग मार्ट में आज अचनाक आग लग गई। धुंआ निकलता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि अभी तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हुआ है।
गनीमत ये रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच आसपास भी अफरा तफरी मची रही। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अगल बगल मौजूद दुकानों से भी लोगों को बाहर निकाल दिया।
आग लगने के दौरान तेलीबाग में काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह यातायात को सुचारू कराया। इस बीच आसपास हड़कंप मचा रहा।
शॉपिंग मार्ट में आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकी है। आग के चलते मॉल के अन्दर रखे कपड़े, फर्नीचर समेत लाखों रुपए का सामान जल गया है। दमकल अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Also Read: Awadh Ojha join AAP: अवध ओझा की राजनीतिक पारी का हुआ आगाज, केजरीवाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता