Lucknow News: लोकबंधु हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक से मारपीट, अस्पताल प्रशासन ने दी पुलिस को तहरीर

Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों ने चिकित्सक से मारपीट की।

मिली जानकारी के अनुसार लोकबंधु अस्पताल की चिकित्सक ज्योति कृष्णमूर्ति के साथ एक मरीज के तीमारदारों ने मारपीट की है। जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इससे पहले ही परिजन मरीज को जबरन डिस्चार्ज कर वहां से चले गए। तो वहीं इस मामले से नाराज रेजीडेंट एसोसिएशन ने अस्पताल निदेशक को पत्र भेजकर तीमारदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दिया है।

महिला तीमारदारों की डॉक्टर से भिड़ंत

तो वहीं तीमारदार ने इस मामले में कहा कि राजाजीपुरम के रहने वाले राजेश टंडन डायबीटिज के मरीज हैं। गुरुवार को शुगर लो होने पर उनके परिजन  राजेश टंडन को इमरजेंसी में लाए थे। उस वक्त ड्यूटी पर रेजीडेंट ज्योति कृष्ण ने मरीज को देखकर इलाज मुहैया कराया। तीमारदारों का आरोप है रेजीडेंट डॉक्टर ने इलाज में कोताही बरत रही थी। जिसपर जब परिजनों ने एतराज जताया और इलाज करने के लिए कहा तो वह भड़क गई और अभद्रता करने लगी। इससे नाराज महिला तीमारदारों की रेजीडेंट डॉक्टर से भिड़त हो गई। काफी देर तक दोनों पक्षों में बवाल हुआ।

तो वहीं मामले में हंगामे की सूचना पाकर अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी। तो वहीं पुलिस के आने से पहले तीमारदार अपना मरीज लेकर चले गए। वहीं KGMU रेजीडेंट एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के लिए निदेशक को पत्र भेजा है। अस्पताल निदेशक डॉ. सुरेश चंद्र कौशल ने बताया तीमारदार और रेजीडेंट के बीच झगड़ा हुआ था। मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

Also Read: ‘अब प्रधानमंत्री मोदी से डरता है पाकिस्तान’, शाह बोले- युवाओं के हाथों में बंदूकों और पत्थरों की जगह…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.