Lucknow News: डबल डेकर बस में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया भ्रमण, साथ में मौजूद रहे परिवहन निगम के अधिकारी

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में डबल डेकर बस से प्रत्येक शनिवार को महिलाओं को निःशुल्क रूप से हेरिटेज सैर कराने का निर्णय लिया गया है. आज शनिवार को उद्घाटन के पहले दिन मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब बस को हरी झंडी दिखाने पहुंची. इसके बाद मंडलायुक्त डा रोशन जैकब ने शहर का भ्रमण भी किया.

Division Commissioner Roshan Jacob

इस दौरान 65 सीटर बस में सिर्फ नाम की 13 महिलाएं मौजूद रहीं. इनके अलावा सभी परिवहन निगम, प्रशासन और सुरक्षाकर्मी बस में मौजूद रहे हैं।

एक ट्रिप नहीं कई ट्रिप लगाई गई

Division Commissioner Roshan Jacob

महिलाओं को हेरिटेज की सैर निःशुल्क रूप से प्रत्येक शनिवार को कराने का निर्देश दिया गया है. लेकिन बस चलने के बाद पहले शनिवार को ही मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब सहित अन्य अधिकारियों ने बस से एक ट्रिप की जगह दो ट्रिप चक्कर लगाए हैं.

Division Commissioner Roshan Jacob

पहले बस 1090 चौराहे से निकलकर समतामूलक चौराहे होते हुए वापस यूपी दर्शन पार्क से 1090 चौराहे पहुंची. इसके बाद बस वापस 1090 चौराहे से बस निकल गई.

निर्धारित रूट पर नहीं चली बस

Division Commissioner Roshan Jacob

डबल डेकर बस का संचालन 1090 चौराहा से समता मूलक, ताज होटल, यूपी दर्शन पार्क, अम्बेडकर पार्क, फन मॉल, विश्वास खंड, गोमतीनगर, लोहिया अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए अवध बस स्टेशन कमता तक अप और डाउन ट्रिप के लिए तय किया गया था. लेकिन बस का संचालन निर्धारित रूट पर नहीं किया गया. इस दौरान बस में अधिकारी मौजूद रहे.

Also Read: Jhansi Medical College: ‘सब ठीक होने के…’, झांसी हादसे पर अखिलेश यादव ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.