Lucknow News : डीजीपी विजय कुमार CBCID से हटे, 12 घंटे में दो बार हुआ फेरबदल
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर उत्तर प्रदेश से है, जहां राज्य सरकार ने बुधवार को डीजीपी विजय कुमार को सौंपी गयी जिम्मेदारियों में अहम बदलाव कर दिया। वहीं सुबह उनको डीजी सीबीसीआईडी के पद से हटा दिया गया, जहां उनके स्थान पर डीजी एसआईबी (सहकारिता प्रकोष्ठ) आनंद कुमार को सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है।
दूसरी ओर यूपी 112 की महिला कर्मियों के आंदोलन के मामले की गाज एडीजी अशोक कुमार सिंह पर गिरी है, अब उनको हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही एडीजी प्रशासन नीरा रावत को यूपी 112 का नया एडीजी बनाया गया है। बता दें कि विजय कुमार के पास अब तक डीजी सीबीसीआईडी का मूल पदभार था।
इसके अलावा डीजी विजिलेंस और डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। वहीं बुधवार को सीबीसीआईडी से हटाए जाने के बाद उनको विजिलेंस का मूल पदभार सौंप दिया गया। वह डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार पूर्व की तरह संभालते रहेंगे।
माना जा रहा है कि सीबीसीआईडी में लंबित जांचों की बढ़ती संख्या और हाल ही में गोंडा में दलित की मौत के मामले की विवेचना फर्जी तरीके से 14 बार बदलने की वजह से सीबीसीआईडी में किसी दूसरे अधिकारी को तैनात किया गया है।
Also Read: IIT-BHU के 6 हजार स्टूडेंट्स सड़क पर उतरे, पुलिस के हाथ अभी तक खाली