Lucknow News : छात्रों को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी सलाह, चिकित्सा को भगवान मानकर करें काम

Lucknow News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिविजन आयाम के दो दिवसीय 7वीं ऑल इंडिया मेडिकल एंड डेंटल स्टूडेंट सम्मेलन का शुभारंभ आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। उन्होंने मेडिविजन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैद्यकीय विद्यार्थियों को चिकित्सा को भगवान मानकर काम करने की आवश्यकता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हमारे शिक्षा का स्वरूप नहीं बदलता है हमें तकनीकी की अच्छी समझ नहीं हो पाती तब तक हमारा मार्ग हमें अपनी मंजिल से दिग्भ्रमित करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों को संपूर्ण जगत में परचम लहराने की आवश्यकता है,क्योंकि मेडिकल साइंस के माध्यम से ही हम आने वाले किसी भी बीमारियों से लड़कर जीतने की क्षमता रखते हैं। अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था उसकी संस्कृति से जुड़ी होनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता की पहचान करने वाला देश है यहां हर जाति और वर्ग के लोग निवास करते हैं विविधता में एकता’ का मतलब है, कई तरह की भिन्नताओं के बावजूद एक साथ रहना।

राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भले ही मेडिविजन की शुरुआत 2015 में हुई हो लेकिन यह विद्यार्थी परिषद की स्थापना काल से ही लोगों के बीच काम करता आया है। मेडिविजन के कार्यकर्ताओं ने हमेशा से ही चिकित्सा के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण समर्पण देकर लोगों को सहायता पहुंचाकर उनके उत्तम स्वास्थ एवं सफल जीवन व्यतीत करने में उनका सहयोग किया है। कार्यक्रम का संचालन मेडिविजन केजीएमयू इकाई की प्रमुख डॉक्टर शिविली राठौर ने किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारी सहित भारत एवं नेपाल के मेडिकल के तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें – UP T20 League : बारिश से रुका मैच, काशी रुद्रास को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.